संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की-मून ने उम्मीद जताई है कि भारत और अन्य देश पेरिस जलवायु समझौते का अनुमोदन जल्द ही करेंगे। साथ ही उन्होंने समझौते का क्रियान्वयन इस साल के अंत तक सुनिश्चित करने की दिशा में प्रगति की उम्मीद भी जताई। बान के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कल संवाददाताओं को बताया, ‘‘मुझे लगता है कि संरा महासचिव और भारत के प्रधानमंत्री के बीच तथा अन्य स्तरों पर भी संपर्क हुए हैं।’

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि महासचिव को इस बात की काफी उम्मीद है कि अगले सप्ताह होने वाले जलवायु संबंधी कार्यक्रम में और अधिक देश समझौते का अनुमोदन कर सकते हंै या अन्य शर्तें लेकर आ सकते हैं या अनुमोदन का संकल्प कर सकते हैं या फिर यह कह सकते हैं कि हम साल के अंत तक इस प्रक्रिया को पूरा कर लेंगे।’

दुजारिक से पूछा गया था कि क्या संयुक्त राष्ट्र प्रमुख सबसे ज्यादा ग्रीन हाउस गैसें उत्सर्जित करने वाले देशों में से एक भारत को समझौते पर हस्ताक्षर करने या उसका अनुमोदन करने को राजी करने के लिए भारतीय नेतृत्व के साथ करीबी संपर्क में हैं?