दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस के हमलों और बर्बरता के बारे में तो बहुत कुछ सुना होगा, लेकिन अब आईएसआईएस से जुड़ा एक और सच सामने आया है। अब खुलासा हुआ है कि अलग-अलग तरीको से लोगों को मौत के घाट उतारने वाला आईएसआईएस अब इस घिनौने काम में बच्चों का सहारा ले रहा है। आईएसआईएस का सरगना बगदादी अब बच्चा बम की मदद से आत्मघाती हमला कर रहा है। इस बात का खुलासा उस वक्त हुआ जब इराक में एक बच्चे को शिया मस्जिद के पास पकड़ा गया जिसके शरीर पर मौत का पूरा सामान बंधा हुआ था।

दरअसल इराक के किरकुक शहर में नमाज शुरू होने से ठीक पहले पुलिस को लियोनेल मेसी की जर्सी पहने ये लड़का दिखा। शक हुआ तो इसे रोक लिया गया और उसके दोनों हाथ जकड़ लिए गए। जर्सी के भीतर सुसाइड बेल्ट देख सबके होश उड़ गए और फौरन ही इस जगह को खाली करा लिया गया। इस बच्चे को जिस जगह और जिस हालत में पकड़ा गया था उसकी वजह से बम को डिफ्यूज करने का ऑपरेशन कहीं दूर नहीं हो सकता था। इसलिए वहीं बम डिस्पोजल एक्सपर्ट को बुलाया गया। उसने बम डिफ्यूज करने के बजाए-बेल्ट को उतारने का बेहद जोखिम भरा फैसला किया, लेकिन धीरे-धीरे प्लास से सुसाइड बेल्ट को काट दिया गया। और ना सिर्फ बड़ा आतंकी हमला बचा लिया गया बल्कि एक बचपन को आतंक का चारा बनने से भी बचा लिया गया।

बता दें कि इससे पहले भी कई हमलों में आत्मघाती बच्चे का हाथ होने की खबर आई थीं। बताया जा रहा है कि रविवार को किरकुक में हुए एक हमले भी बच्चे का हाथ था। अब इससे साफ हो गया है कि आतंकी अब बच्चों की मदद से अपने नापाक मंसूबों को अंजाम दे रहे हैं।

Read Also: