इराक में बगदाद के एक जिले में बुधवार (13 जुलाई) को एक आत्मघाती कार बम हमलावर ने एक पुलिस चौकी को निशाना बनाया जिसमें कम से कम आठ व्यक्तियों की मौत हो गई। एक दिन पहले ही यहां एक भीषण हमला हुआ था। इराकी पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हमलावर ने विस्फोटकों से भरी अपनी कार शिया बहुल अल रशीदिया जिला स्थित एक चौकी से टकरा दी जिसमें छह नागरिक और दो पुलिसकर्मी मारे गए। अधिकारी ने बताया कि करीब 23 अन्य घायल हो गए।

एक चिकित्सकीय अधिकारी ने हताहतों की संख्या की पुष्टि की। दोनों अधिकारियों ने यह जानकारी नाम गुप्त रखने की शर्त पर दी क्योंकि वे मीडिया से बात करने के लिए अधिकृत नहीं थे। मंगलवार (12 जुलाई) को अल रशीदिया में एक सब्जी एवं फल बाजार में हुए एक आत्मघाती कार बम हमले में कम से कम 12 व्यक्ति मारे गए थे।