बगदाद के पूर्वी हिस्से में बंदूकधारियों ने भीड़भाड़ वाले इलाके में कार बम धमाका किया और गोलीबारी की। इसके बाद एक मॉल में लोगों को बंधक बना लिया। इस घटना में कम से कम सात लोग मारे गए। एक पुलिस कर्नल ने बताया कि बंदूकधारी अब भी बगदाद अल-जदीदा स्थित शॉपिंग सेंटर में मौजूद हैं और ऐसी आशंका है कि हमलावरों ने आत्मघाती बेल्ट पहन रखी है। अस्पताल के एक अधिकारी ने मरने वालों की संख्या की पुष्टि की है और कहा कि 14 लोगों के घायल होने की भी खबर है।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा-‘वे जाहरात बगदाद मॉल के भीतर हैं। जब सुरक्षाकर्मी उनके करीब पहुंचे तो उन्होंने तीन बंधकों की हत्या कर दी।’ अधिकारी ने कहा कि अब हम संभल कर कदम उठा रहे हैं। हम चाहते हैं कि कम से कम लोगों के हताहत होने की स्थिति में इस हमले का अंत हो। उन्होंने कहा कि यह मॉल चार से पांच मंजिला है। बगदाद अल-जदीदा शिया बहुल इलाका है। गृह मंत्रालय के एक सूत्र ने कहा कि कार बम विस्फोट के बाद बंदूकधारियों ने गोलीबारी की और मॉल में घुसने से पहले सुरक्षा बलों के साथ थोड़ी देर के लिए उनकी मुठभेड़ भी हुई।