बगदाद के निकटवर्ती शिया बहुल इलाकों में हुए बम विस्फोटों में 21 लोगों की मौत हो गई और 62 लोग घायल हो गए। इन विस्फोटों में दो आत्मघाती हमले भी शामिल हैं। एक पुलिस कर्नल और गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि अल शाब के पूर्वोत्तर इलाके में कल दो विस्फोट हुए। इनमें कम से कम एक आत्मघाती हमला भी शामिल है।
पुलिस ने बताया कि इन हमलों में मारे गए 11 लोगों में से कम से कम तीन लोग सुरक्षा कर्मी थे। एक बाजार के निकट हुए दोहरे विस्फोट में कम से कम 23 लोग घायल हो गए।
पश्चिमोत्तर बगदाद के अदान स्क्वायर में रमजान के पवित्र महीने में इफ्तार से ठीक पहले एक आत्मघाती हमलावर ने अपनी कार में बम विस्फोट कर दिया। स्क्वायर पर हुए हमले में कम से कम छह लोग मारे गए और 20 लोग घायल हो गए।
सूत्रों ने बताया कि अल बुनुक इलाके में भी एक लोकप्रिय रेस्तरां के निकट एक कार में विस्फोट होने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 11 लोग घायल हो गए। इस्कान में एक अन्य वाहन में विस्फोट के कारण दो अन्य लोग मारे गए और आठ लोग घायल हो गए।
फिलहाल किसी ने भी किसी भी विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन ऐसे हमलों के पीछे अकसर इस्लामिक स्टेट संगठन का हाथ होता है।
इस बात की आशंका थी कि आईएस रमजान में बगदाद में हमले तेज कर सकता है लेकिन इस पवित्र महीने का समापन निकट है और कल तक हमलों में कोई तेजी नहीं देखी गई थी।

