इराक के स्वास्थ्य मंत्री ने गुरुवार (7 जुलाई) को बताया कि रविवार (3 जुलाई) को हुए अब तक सबसे भीषण विस्फोटों में एक में मरने वालों की संख्या बढ़कर 292 हो गई है। इस हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ग्रुप ने ली थी। स्वास्थ्य मंत्री अदिला हामौद ने एक बयान में बताया कि रविवार (3 जुलाई) को व्यस्त जगह पर हुए हमले में मारे गए 177 लोगों की अभी तक पहचान नहीं हो पायी है। इसके साथ ही 115 शवों को उनके परिवारों को सौंपा जा चुका है।