तालिबान हमले का सामना करने के करीब एक महीने बाद सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पाकिस्तान का प्रख्यात बाचा खान विश्वविद्यालय को फिर से खोल दिया गया।

देश के अशांत पश्चिमोत्तर हिस्से में स्थित इस विश्वविद्यालय पर हुए हमले में 21 लोग मारे गए थे जिनमें ज्यादातर छात्र थे। कुलपति फजल रहीम मारवत ने चारसद्दा शहर में स्थित विश्वविद्यालय परिसर में छात्रों का स्वागत किया।

 यह पेशावर से करीब 50 किलोमीटर दूर स्थित है। मारवत ने बताया कि आगे किसी हमले को नाकाम करने के लिए पर्याप्त उपाय किए गए हैं। हमने पसिर में सुरक्षा इंतजाम किए हैं।