ऑस्ट्रिया में एक ट्रेन के अंदर शख्स ने चाकू से लोगों पर हमला कर दिया। इस हमले में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। यह मामला मंगलवार (16 अगस्त) का बताया जा रहा है। सुबह वहां के सुल्ज गांव के पास शख्स ने पेसेंजर ट्रेन में सफर करने के दौरान हमला किया। जिस शख्स ने हमला किया था उसकी उम्र 60 साल है और वह दिमागी तौर पर कमजोर बताया जा है। वह जर्मनी का रहने वाला है। जिन लोगों को इस हमले में चोट आई है उसमें से एक की उम्र 19 साल है। वहीं दूसरा कुल 17 साल का है। दोनों लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस इस हमले का स्विट्जरलैंड वाले मामले से कनेक्शन की भी जांच कर रही है। शनिवार को स्विट्जरलैंड में भी एक ट्रेन पर हमला हुआ था। उसमें हमलावर और जिस पर हमला हुआ उन दोनों की ही मौत हो गई थी। उस हमलावर एक चाकू और जलते हुए तरल पदार्थ से हमला किया था।