ऑस्ट्रेलिया ने फ्रांस के नीस शहर में स्थित एक रिजॉर्ट में हुए घातक आतंकी हमले की निंदा की है। नीस स्थित इस रिजॉर्ट में बास्तील दिवस पर जश्न मना रहे लोगों की भीड़ में ट्रक घुसा दिया गया। गुरुवार (15 जुलाई) को हुए इस हमले में अब तक 84 लोगों के मरने और ऑस्ट्रेलिया के तीन नागरिकों के घायल होने की पुष्टि हो चुकी है।

बास्तील दिवस के मौके पर हुए इस हमले को ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल ने ‘आतंक का प्राणघाती हमला’ करार दिया है। उन्होंने एक वक्तव्य में कहा, ’हमला तब किया गया जब लोग पेरिस में बास्तील दिवस की परेड में हिस्सा ले रहे थे। इस समय हम इस्लामिक आतंकी हमले के खिलाफ लड़ाई में फ्रांस के लोगों के साथ हैं।’

पेरिस में बास्तील दिवस एक सदी पहले के बलिदान और वीरता की याद में मनाया जाता है। उन्होंने कहा, ‘हमारी गहरी सहानुभूति और संवेदना फ्रांस के लोगों के साथ है। हमारा देश आज भी स्वतंत्रता के लिए उसी तरह प्रतिबद्ध है जैसे 100 साल पहले था।’ आधिकारिक वक्तव्य में ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री जूली बिशप ने कहा, ‘एक बार फिर हम फ्रांस के लोगों के साथ मजबूती से खड़े हैं। हमारी संवेदनाएं और सहानुभूति पीड़ितों और उनके परिवार वालों के साथ है।’

वक्तव्य में कहा गया है कि सरकार ने फ्रांस में यात्रा कर रहे लोगों के लिए दोबारा यात्रा परामर्श जारी किया है। इसमें कहा गया है, ‘हम ऑस्ट्रेलिया के लोगों को फ्रांस में यात्रा करने के दौरान सतर्क रहने की सलाह देते हैं। नीस में मौजूद ऑस्ट्रेलिया के लोगों को अपने आसपास के माहौल को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है। प्रभावित क्षेत्रों में जाने से बचें और स्थानिय अधिकारियों के अनुदेश पर ध्यान दें।’ मीडिया की खबरों के मुताबिक बिशप ने ऑस्ट्रेलिया के तीन नागरिकों के घायल होने की खबरों की पुष्टि भी कर दी है। ये लोग हमले की जगह से भागने के दौरान घायल हो गए थे।