दक्षिण पश्चमी सिडनी में इस्लालिक स्टेट से ‘प्रेरित’ 22 साल के एक युवक ने पार्क में टहलने वाले एक व्यक्ति पर चाकू से कई बार हमला किया। ऑस्ट्रेलिया की पुलिस ने इस हमले को ‘आतंकवाद का नया चेहरा’ बताया है। स्थानीय मीडिया ने हमला करने वाले व्यक्ति का नाम इहसास खान बताया है। उसके ऊपर रविवार (11 सितंबर) को आतंकी गतिविधि और हत्या के प्रयास का आरोप लगाया गया। हमलावर ने शनिवार (10 सितंबर) को सिडनी के उपनगर मिंटो में एक 59 वर्षीय व्यक्ति पर कथित तौर पर चाकू से हमला किया था। पीड़ित की पहचान वाने के रूप में हुई है। उसके ऊपर एक पार्क में टहलने के दौरान हमला किया। हमले में उसके शरीर और हाथ में गंभीर घाव आ गए हैं। घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमले के बाद वह व्यक्ति अरबी भाषा में चीख रहा था। हमले के बाद वह व्यक्ति बचने के लिए एक घर में घुस गया।

न्यू साउथ वेल्स की उपायुक्त कैथरीन बर्न्स ने पत्रकारों से कहा, ‘हमें मालूम है कि यह व्यक्ति इस्लामी स्टेट में भरोसा रखने वाला कट्टर चरमपंथी है। कल (शनिवार, 10 सितंबर) उसने जो किया, हमें उसके बारे में मालूम नहीं था। उसने कल (शनिवार, 10 सितंबर) के लिए कुछ योजना बनाई थी, लेकिन हमें उसके बारे में पता नहीं था और घटना के बाद ही इसका पता चल सका।’ उन्होंने बताया कि बाद में जांच करने पर उसके पास से ‘बड़ा चाकू’ जब्त किया गया। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि यह सोच समझकर किया गया हमला था। इसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

उन्होंने कहा, ‘संभव है कि उसने पुलिस को आकर्षित करने के लिए उस व्यक्ति पर हमला किया हो, ताकि वह पुलिसवालों पर हमला कर सके।’ उन्होंने बताया कि जांचकर्ताओं को पता चला था कि इस्लामिक स्टेट से प्रेरित एक व्यक्ति कल हमला करने की योजना बना रहा है। कैथरीन ने कहा, ‘यह बहुत दहशत पैदा करने वाला हमला था। पुलिस और समुदाय के सदस्य बहुत दहशत में थे।’ बर्न्स ने बताया कि हमलावर ने रविवार (11 सितंबर) को अदालत में पेश होने के बाद जमानत लेने से इंकार कर दिया। पुलिस को इसके किसी आतंकी समूह से जुड़े होने की बात पता नहीं चली है, लेकिन इस प्रकार का हमला पुलिस के लिए एक नए तरह का खतरा है। बर्न्स ने कहा, ‘यह आतंकवाद का नया चेहरा है। हमें इस तरह के नये आतंकवाद से निपटना है।’ उल्लेखनीय है कि इससे दो दिन पहले एक किशोर ने सिडनी ओपेरा हाउस में आतंक फैला दिया था।