फ्रांस के नीस शहर में ट्रक से लोगों को रौंदने वाले हमलावर की पहचान हो गई है। एक अखबार Nice-Matin ने स्थानीय सूत्रों के हवाले से लिखा है कि, ट्रक को चलाने वाले का नाम मोहम्मद लहूऐज बुहेल है, वह नीस का ही रहने वाला है। इससे पहले पुलिस ने कहा था कि उन्होंने ट्रक से बरामद आईडी कार्ड के आधार पर हमलवार को पहचान लिया था। 31 साल के बुहेल ने गुरुवार रात नीस में बैस्टील डे के समारोह पर खुशियां मना रहे लाेगों पर विस्फोटकों और ग्रेनेड्स से भरा ट्रक चढ़ा दिया था। हमले में 84 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों घायल हैं। पुलिस ने हमलावर को गोली मारकर इस खूनी ड्राइविंग का अंत किया।
अखबार ने स्थानीय पुलिस के हवाले से लिखा है कि हमले की तैयारी पहले से कर रखी गई हाे सकती है। हमलवार ने बुधवार को नीस के नजदीकी कस्बे से ट्रक किराए पर लिया होगा। अखबार के अनुसार एक सीसीटीवी फुटेज में शहर से बाहर पहाड़ों पर बुहेल को गाड़ी ले जाते देखा गया था।

READ ALSO: France: चश्मदीद बोले- ड्राइवर पागलों की तरह ट्रक चला रहा था, लोग हवा में उछल रहे थे
SEE VIDEO: France Attack: National day के जश्न में उमड़ी भीड़ में घुसा ट्रक, देखें Videos
मोहम्मद बुहेल एक डिलीवरी ड्राइवर के तौर पर काम करता था। वह छोटे-मोटे अपराधों की वजह से पकड़ा जा चुका था, लेकिन उसके कट्टरवादी होने या आतंकवादी होने का शक किसी को नहीं था। जांचकर्ता इस बात का पता लगा रहे हैं कि क्या वह अकेले ही काम कर रहा था। अखबार के मुताबिक, वह तीन साल के बच्चे का पिता भी था। उसके रिश्तेदारों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

