इटली में एक ट्रेन हादसे में करीब एक दर्जन लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही दर्जनों लोग इस हादसे में घायल हो गए। घटना दक्षिण इटली की है। बताया जा रहा है कि कॉरेटो और एंड्रिया के बीच में दो ट्रेनें आपस में भिड़ गईं। जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। एम्बुलेंस और फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। प्रशासनिक अधिकारी बचाव कार्य में लगे हुए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, अभी मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

समाचार एजेंसी एएनएसए और स्काई टीवी 24 के मुताबिक आंद्रिया शहर के पास एक ही लाइन पर चार-चार कोच वाली दोनों ट्रेनों के बीच टक्कर हो गई थी। खबरों में कहा गया है कि बचावकर्मियों ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन से लोगों को निकाला। राहत कर्मियों के साथ एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची। आंद्रिया में स्थानीय पुलिस प्रमुख रिकार्डो जिंगारो ने घटनास्थल पर एएनएसए को बताया, ‘कुछ कोच बुरी तरह मुड़ तुड़ गए और बचावकर्मियों ने लोगों को खींचकर निकाला जिसमें कई लोग घायल थे।’

राष्ट्रीय पुलिस और काराबिनियेरी ने फिलहाल हादसे के कारणों के बारे में नहीं बताया । इटली के प्रधानमंत्री मातेओ रेंजी ने कहा कि ट्रेन दुर्घटना दुखद है और कहा कि हादसे के कारणों का पता लगाया जाएगा।