मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में चल रही 13वीं आसियान-इंडिया समिट में तिरंगा उल्‍टा लगाने का मामला सामने आया है। यह घटना उस वक्‍त हुई जब शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के पीएम शिंजो आबे एक-दूसरे से हाथ मिला रहे थे। इन दोनों नेताओं के पीछे उनके देश के झंडे थे। बताया जा रहा है कि जापानी पीएम ने तिरंगे के उल्‍टे लटके होने की बात पहले ही नोटिस कर ली थी, जबकि उनके साथ खड़े पीएम मोदी का ध्‍यान इस पर नहीं गया। शिंजो आबे काफी देर तक उल्‍टे लटके तिरंगे को देखते भी रहे।

पीएम सिर्फ कैमरा देखते हैं : कांग्रेस
मलेशिया में भारतीय तिरंगे के अपमान के मामले में कांग्रेस ने पीएम पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता अखिलेश प्रताप सिंह ने ट्वीट कर लिखा, ‘इंटरनेशनल फोरम में ऐसी गलती नहीं होनी चाहिए। मोदी झंडा नहीं कैमरा देखने में ज्यादा भरोसा रखते हैं। यह अपमानित करने वाला है।’