आईफोन की रिकॉर्ड बिक्री के दम पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही कंपनी एपल की कमाई में 13 साल में पहली बार गिरावट देखने को मिली है। 2016 की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का राजस्‍व 13 फीसदी गिरकर 5060 करोड़ डॉलर यानि करीब 3.34 लाख करोड़ रुपए पर आ गया है। कमजोर आंकड़ों के चलते कंपनी का स्टॉक भी एक घंटे में 8 फीसदी तक गिर गया था। इसके कारण निवेशकों ने करीब 4000 करोड़ डॉलर यानी 2.64 लाख करोड़ रुपए गंवा दिए है।

साल 2016 के जनवरी-मार्च क्वार्टर में एपल का लाभ 22 फीसदी गिरकर 1052 करोड़ डॉलर (करीब 69 हजार करोड़ रुपए) पर आ गया है। एशिया में एपल के राजस्‍व में कमी देखने को मिली है। आईफोन की बिक्री में माइनस 36 प्रतिशत की कमी देखी गई। 2015 की तुलना में आईफोन की बिक्री 15 प्रतिशम कम हुई। हालांकि एपल के सर्विस सेक्‍टर में ग्रॉथ देखने को मिली है। एपल ने बताया कि उसने पिछले साल की पहली तिमाही के मुकाबले इस बार उसने 51.2 मिलियन यानि 5.11 करोड़ आईफोन बेचे। पिछली बार यह आंकड़ा 61.2 मिलियन यानि 6.12 करोड़ था।

Apple, Apple Q2 results, apple results, iPhone sales, apple quarterly results, apple revenue, apple profit, apple news, technology news, apple earnings, iPhone SE
2016 की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का राजस्‍व 13 फीसदी गिरकर 5060 करोड़ डॉलर यानि करीब 3.34 लाख करोड़ रुपए पर आ गया है।

एपल के सीईओ टिम कुक ने बताया किइस तरह के आर्थिक दिक्कतों के बीच कंपनी का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा है। एपल म्‍यूजिक और एप स्‍टोर के राजस्‍व में 20 प्रतिशत का उछाल आया है। इनके जरिए हुई कमाई ने आईमैक और आईपैड की ब्रिकी को भी पीछे छोड़ दिया। इस मौके पर उन्‍होंने बताया कि जल्‍द ही एपल कई सारे गैजेट लॉन्‍च करेगा। कुक के अनुसार, भारत में एपल की बिक्री बढ़ी है। यहां पर एपल ने 56 फीसदी की ग्रॉथ दर्ज की है। हालांकि चीन में आईफोन की बिक्री 26 फीसदी गिर गई है।