वारेन बफेट के साथ लंच करने के लिए हुए एक चैरिटी ऑक्‍शन में एक शख्‍स ने साढ़े तीन मिलियन डॉलर कीमत चुकाई है। इतनी ही रकम 2012 में जुटाई गई थी। भारतीय रुपए में यह रकम करीब 23,16,98727 रुपए बैठती है।

सबसे ऊंची बोली लगाने वाले इस शख्‍स को बफेट के साथ लंच करना का मौका मिलेगा, जिसपर वह अपने 7 दोस्‍तों को ले जा सकता है। बफेट ने कहा है कि वह आमतौर पर विजेता के साथ तीन-चार घंटे का समय बिताते हैं, लेकिन अब वे ज्‍यादा से ज्‍यादा विजेता के साथ बिताने को तैयार हैं।

पहली नीलामी में करीब 25,000 डॉलर जुटाए गए थे। मगर 2008 के बाद से दानकर्ताओं ने बफेट के साथ लंच के लिए कम से कम 1 मिलियन डॉलर चुकाए हैं। ईबे पर हुई नीलामी से दुनिया भर के प्रशंसक इसमें हिस्‍सा ले पाए हैं।