तुर्की की राजधानी अंकारा में एक आत्मघाती कार बम विस्फोट में घायल हुए तीन और लोगों की मौत हो गई है और इसके साथ ही इस बम विस्फोट में मृतकों की कुल संख्या 36 पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्री मेहमेट मुइज्जिनोग्लू ने सोमवार (14 मार्च) को टीवी पर कहा, ‘‘आज सुबह….हमने अस्पताल में तीन और नागरिक को खो दिया।’’ उन्होंने बताया कि एक हमलावर का शव बरामद किया गया है।

अंकारा में पांच महीनों में यह तीसरा हमला रविवार को प्रधानमंत्री कार्यालय और संसद के नजदीक एक व्यस्त परिवहन केंद्र को निशाना बनाकर किया गया था। यह चेतावनी देते हुए कि तुर्की अपनी धरती पर से सभी आतंकवादियों का सफाया कर देगा, मुइज्जिनोग्लू ने कहा, ‘‘मैं उस मानसिकता को धिक्कारता हूं जो निर्दोष नागरिकों की हत्या करने की हिम्मत करती है।’’