फीनिक्स से बोस्टन जा रही अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट के पायलट की उड़ान के दौरान ही मौत हो गई। बाद में को-पायलट ने प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग कराई।

घटना बीते दिन यानी सोमवार को घटित हुई। इस दौरान एक स्टीवार्ड ने पायलट को बचाने की भी कोशिश भी की लेकिन वह कामयाब नहीं हो सका।

अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट नंबर 550 फीनिक्स से बोस्टन जा रही थी। इसी दौरान पैसेंजर्स को लगा कि प्लेन में कुछ गड़बड़ है। प्लेन पहले तो काफी हिला और इसके बाद तेजी से नीचे की ओर जाने लगा। इस फ्लाइट में 140 पैसेंजर्स और पांच क्रू मेंबर्स थे।

इसके बाद को-पायलट ने अनाउंस किया कि हमारे मेन पायलट की तबियत खराब हो गई है। को-पायलट ने कंट्रोल रूम को घटना की जानकारी देते हुए इमरजेंसी लैंडिंग की परमिशन मांगी।

बाद में इस फ्लाइट को सायराकस एयरपोर्ट पर उतारा गया। बताते चलें कि एयरक्राफ्ट, एयरबस-ए 320 में 147 यात्री और पांच क्रू मेंबर्स सवार थे। पायलट की मौत के बाद विमान को न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर उतारा गया।

अमेरिकन एयरलाइंस ने जारी एक बयान में कहा, ‘दुर्भाग्यवश, हमारे पायलट की मौत हो चुकी है। हम इस घटना से बहुत दुखी हैं। हम अपने पायलट के परिवार की देखभाल पर ध्यान दे रहे हैं। हालांकि एयरलाइंस ने पायलट की मौत के बारे में ज्यादा सूचना नहीं दी है।