अमेरिका में कथित तौर पर एक 40 वर्षीय मुस्लिम शख्स के साथ सामप्रदायिक भेदभाव का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार एक फ्लाइट अटेंडेंट ने पहले इस मुस्लिम शख्स नाम और सीट नंबर अनाउंस करने के बाद फ्लाइट से ही उतार दिया गया। इस अमेरिकन फ्लाइट की अटेंडेंट ने यह भी कहा था कि ‘पूरे रास्ते तुमपर नजर रहेगी’।

बुधवार को यह मामला तब प्रकाश में आया, जब द काउंसिल ऑन अमेरिकन-इस्लामिक रिलेशन (सीएआईआर) ने इस अमेरिकन फ्लाइट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में बताया गया कि मोहम्मद अहमद नाम के इस शख्स अमेरिकन एयरलाइंस से सिर्फ इसलिए उतार दिया गया क्योंकि वह अरब का रहने वाला एक मुस्लिम था। सीएआईआर के स्टाफ वकील महा सैयद ने लिखा कि फ्लाइट में सबको सम्मान और आदर के साथ सफर करने का हक है। किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जा सकता। कोई चाहे किसी भी मजहब का हो उसे टारगेट किया जाना अपराध है।’

दरअसल यह घटना 6 दिसंबर 2015 की है। कैमिकल इंजीनियर मोहम्मद अहमद चारलेट से डेट्रॉयट जाने के लिए अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट 1821 में बैठे थे। वह जैसे ही अपनी सीट पर बैठे फ्लाइट अटेंडेंट ने लाउसस्पीकर पर कहा ‘मोहम्मद अहमद, सीट नंबर 25-A, हमलोग आप पर नजर बनाए रखेंगे।

अहमद ने बताया कि इतना सुनकर वह हैरान रह गए। उन्होंने बताया, “मै पिछले 30 सालों से प्लेन में सफर कर रहा हूं, मगर पहले कभी ऐसा नहीं हुआ।” अहमद ने अटेंडेंट से पूछा कि इस तरह की घोषणा केवल उनके साथ ही क्यों की जा रही है। फ्लाइट अटेंडेंट लगातार कहती रही कि हमें आपको लेकर ज्याद सतर्क रहना है। एयरलाइंस के अन्य कर्मचारियों ने अहमद को बताया कि यदि वह अटेन्डेन्स से असहज महसूस कर रहा है तो उसे फ्लाइट छोड़ देनी चाहिए।