अमेरिका में पाकिस्तान मूल के एक विशेष रूप से सक्षम लड़के को स्कूल में उस फर्जी कबूलनामे पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया गया जिसमें कहा गया था कि वह आईएसआईएस का हिस्सा है और स्कूल की चाहरदीवारी को बम से उड़ाना चाहता था। लांग आईलैंड में रहने वाले मुस्लिम परिवार ने ईस्ट इसलिप यूनियन फ्री स्कूल पर 2.5 डॉलर के हर्जाना की मांग करते हुए मुकदमा किया है।

परिवार का कहना है कि उनके बच्चे नाशवान उप्पल को उसके सहपाठियों ने ‘आतंकवादी’ बताया और स्कूल के पदाधिकारियों ने उससे बार बार यह सवाल किया कि क्या वह आतंकवादी है और क्या वह ओसामा को जानता है तथा क्या वह आईएसआईएस का हिस्सा है।

बीते सोमवार (15 अगस्त) को ब्रुकलिन संघीय अदालत में मुकदमा दायर किया गया। पाकिस्तानी-अमेरिकी छात्र उप्प्ल बीते छह जनवरी को स्कूल के लंचरूम में बैठा हुआ था उसी दौरान दूसरे बच्चों ने उससे पूछना शुरू कर दिया कि वह आगे क्या उड़ाना चाहता है। उप्पल विशेष रूप से सक्षम लड़का है। परिवार का आरोप है कि स्कूल के पदाधिकारियों ने भी उसके साथ गलत व्यवहार किया।