अमेरिका में आयोवा के पेला स्थित वॉल-मार्ट के स्टोर में एक ट्रक घुस जाने से तीन लोगों की मौत हो गई। स्टोर के अंदर घुसा ट्रक इसके ताजा उत्पाद खंड पर जाकर रुका, जिससे दुकान के अंदर का सारा सामान बिखर गया। अधिकारियों ने इसे एक भीषण हादसा बताया है। ‘देस मोइनेस रजिस्टर’ में गुरुवार (1 दिसंबर) को पिकअप ट्रक की एक तस्वीर छपी थी जिसमें ट्रक के स्थान पर ‘फ्रेश प्रोड्यूस’ का संकेत था और उसके पीछे बक्से और मलबे बिखरे थे। हादसे के वक्त वहां मौजूद पेट्रोल सार्जेंट नाथन लूडविग ने कहा, ‘हमारे पास यह मानने की कोई वजह नहीं है कि यह जानबूझकर किया गया था।’
लूडविग ने कहा कि आयोवा के पेला में यह हादसा सुबह 10 बजे से पहले हुआ था। घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और वाहन के बाहर मौजूद कई लोग और चालक घायल हो गए। बहरहाल, घायलों या मृतकों में कोई बच्चा शामिल नहीं है। अधिकारी हताहतों के परिजन को सूचित कर रहे हैं इसलिए उन्होंने इसमें शामिल व्यक्तियों की पहचान उजागर नहीं की। लुडविग ने कहा कि उनके पास घायलों की चिकित्सकीय स्थिति के बारे में सूचना नहीं है। वॉल-मार्ट प्रबंधन ने एक बयान में कहा, ‘इस त्रासदीपूर्ण घटना से हमें बेहद दुख हुआ है।’