उत्तरी सीरिया में अमेरिकी हवाई हमले में अलकायदा का एक नेता मारा गया। पेंटागन ने यह जानकारी दी है। पेंटागन के प्रेस सचिव पीटर कुक ने गुरुवार (19 जनवरी) को बताया कि इदलिब के नजदीक 17 जनवरी को मोहम्मद हबीब बौस्सादौन अल-तुनीसी मारा गया। कुक ने कहा, ‘वह आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने और इससे संबंधित बाहरी गतिविधियों का संचालन करने के काम में शामिल था। वह पश्चिमी देशों में हमला करने की आतंकवादी साजिश में शामिल था।’ कुक ने कहा कि बौस्सादौन अलकायदा का नेता था जो यूरोप और पश्चिमी एशिया के देशों में कई साल बिताने के बाद वर्ष 2014 में सीरिया आया था।
उत्तरी सीरिया में हवाई हमला, 40 से ज्यादा जिहादियों की मौत:
उत्तरी सीरिया में, किसी समय अलकायदा समूह से संबद्धता रख चुके फतेह अल शाम फ्रंट के शिविर पर हुए हवाई हमलों में 40 से ज्यादा लड़ाके मारे गए। निगरानी समूह दी सीरियाई ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि वह इस बारे में तत्काल यह नहीं बता सकता है कि अलेप्पो प्रांत के पश्चिमी हिस्से में हुए हमलों को किसने अंजाम दिया। हाल के कुछ हफ्तों में फतेह अल शाम के ठिकानों पर अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन, सीरियाई सरकार और उसके सहयोगी रूस ने हमले किए हैं।

