अल्जीरियाई सेना ने राजधानी के पूर्व में एक अभियान में चार इस्लामी आतंकवादियों को मार गिराया। देश के रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार (7 अक्टूबर) को एक बयान में कहा कि अल्जीयर्स के 110 किलोमीटर पूर्व में तिजि ओउजू क्षेत्र में सैनिकों ने चार आतंकवादियों को मार गिराया। उनके पास से कलाशनिकोव जैसे हथियार बरामद हुए। अल्जीरिया के अधिकारी सशस्त्र इस्लामियों के लिए ‘आतंकवादी’ शब्द का इस्तेमाल करते हैं जो 1990 के दशक के विनाशक गृहयुद्ध के समय से सक्रिय हैं। आधिकारिक बयानों के अनुसार इस साल सेना के अभियानों में 100 से अधिक संदिग्ध इस्लामी मारे जा चुके हैं।