खूंखार आतंकी संगठन अलकायदा के दूसरे नंबर के सरगना कासिम अल रिमी को अमेरिका ने यमन में मार गिराया है। खुद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रिमी को ढेर किए जाने का दावा किया है। कासिम अल रिमी को अलकायदा ने अरब देशों में आतंक की कमान संभालने की जिम्मेदारी दे रखी थी। उसे आतंकी सरगना अयमान-अल जवाहिरी के बाद अलकायदा में दूसरे नंबर पर माना जाता था।

वाइट हाउस के सूत्रों के मुताबिक खुद डोनाल्ड ट्रंप ने रिमी को मार गिराने के लिए ऑपरेशन को मंजूरी दी थी। अल रिमी ने बीते साल अमेरिका के फ्लोरिडा में स्थित नौसैन्य के हवाई ठिकाने पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली थी। इस घटना में एक सऊदी ट्रेनी ने तीन अमेरिकी नौसैनिकों की हत्या कर दी थी।

व्हाइट हाउस ने एक ट्वीट में लिखा, ‘राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निर्देश पर यमन में एक आतंकवाद विरोधी अभियान चलाया गया, जिसमें अलक़ायदा के आतंकी कासिम अल-रिमी को खत्म कर दिया गया।’ रिमी अरब प्रायद्वीप में आतंकी नेटवर्क को बढ़ाने के लिए कुख्यात था। खासतौर पर अमेरिका में कई आतंकी हमलों की साजिश को अंजाम देने में उसकी अहम भूमिका थी।

ट्रंप बोले, अमेरिकियों को निशाना बनाने वालों को मारते रहेंगे: रिमी को ढेर किए जाने के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अब अमेरिका और उसके सहयोगी देश पहले से ज्यादा सुरक्षित महसूस कर पाएंगे। उन्होंने आतंकवाद का सफाया करने का आह्वान करते हुए कहा कि हम अमेरिकी लोगों की रक्षा करते रहेंगे और आतंकियों को ढेर करते रहेंगे, जो हमारे लोगों को नुकसान पहुंचाने की फिराक में रहते हैं।

जनवरी में अलकायदा आतंकियों पर किया था ड्रोन अटैक: बता दें कि जनवरी में ही अमेरिका ने 21 सऊदी मिलिट्री छात्रों को यह कहते हुए उन्हें वापस भेज दिया था कि उनकी मानसिकता जिहादी है। अमेरिका ने उनके सोशल मीडिया पेजों के विश्लेषण के बाद कहा था कि उनके मन में अमेरिका विरोधी विचार चलते हैं। इससे पहले पिछले महीने अमेरिका ने ड्रोन अटैक में एक इमारत को ध्वस्त कर दिया था, जिसमें अलकायदा के आतंकी ठिकाना बनाए हुए थे।