एअर एशिया के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के करीब दो हफ्ते बाद शनिवार को बचावकर्मियों ने विमान का पिछला हिस्सा जावा सागर से बाहर निकाल लिया। अब वे महत्त्वपूर्ण ब्लैक बॉक्स की खोज करेंगे। खोज अभियान में लगे कर्मियों को यह सफलता उस वक्त मिली जब एक दिन पहले यह बात सामने आई थी कि विमान के ब्लैक बॉक्स से ध्वनि का पता चला है।
विमान का पिछला हिस्सा हवा वाले बैग का इस्तेमाल करके बाहर निकाला गया। यह अभी स्पष्ट नहीं है कि कॉकपिट वायस और फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर विमान के पिछले हिस्से में पड़े हुए हैं या इससे अलग हो चुके हैं। इंडोनेशिया की राष्ट्रीय खोज व बचाव एजंसी बसारनास के निदेशक एसबी सुप्रियादी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि विमान का पिछला हिस्सा बाहर आ चुका है। इसे एक पोत के निकट लाया जा रहा है और फिर इसे यहां लाया जाएगा। इसके बाद वे ब्लैक बॉक्स ढूंढना चाहते हैं।
एअर एशिया की क्यूजेड 8501 उड़ान के पिछले हिस्से को लाने के लिए 20 पेशेवर गोताखोरों को लगाया था। यह विमान 28 दिसंबर को सुरबाया से सिंगापुर जाते वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। उस पर 162 लोग सवार थे। अब तक 48 शव बाहर निकाले जा चुके हैं। खोजकर्ताओं ने बुधवार को विमान के पिछले हिस्से का पता लगाया जहां ब्लैक बॉक्स है। अंतिम बार जहां विमान का पता चला था, उससे करीब 30 किलोमीटर दूर उसका अंतिम हिस्सा मिला है।