बहुराष्ट्रीय खोज और बचाव टीम जावा समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हुए एयर एशिया विमान के मलबे की तलाश में आज भी जुटी रही। वहीं, हादसे का कारण जानने के लिए जांचकर्ता ब्लैक बॉक्स रिकार्डर की पड़ताल कर रहे हैं।

इस सप्ताह समुद्र की तलहटी से विमान का डेटा रिकार्डर और कॉकपिट वाइस रिकार्डर की बरामदगी होने के बाद विशेषज्ञों को उम्मीद है कि इसकी पड़ताल से 28 दिसंबर को जावा समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हुए एयरबस 320-200 के रहस्यों से परदा उठ सकेगा। हादसे में 162 लोग मारे गए थे।

ब्लैक बॉक्स रिकार्डर से दुर्घटना के पीछे के रहस्यों पर नयी रोशनी पडेगी। एयर एशिया का क्यूजी8501 विमान इंडोनेशिया के सुरबाया शहर से सिंगापुर जा रहा था।

जांच का नेतृत्व कर रही इंडोनेशिया की राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा कमेटी को फ्रांस और अमेरिका के विशेषज्ञ मदद कर रहे हैं।

पूरी तरह से डेटा को पढ़ पाने में जांचकर्ताओं को एक महीने का समय लग सकता है।

बहरहाल, पिछले साल 28 दिसंबर को हादसे के शिकार हुए एयर एशिया विमान के मलबे और शवों को निकालने में एक बहुराष्ट्रीय खोज और बचाव :एसएआर: टीम इंडोनेशिया को मदद कर रही है।

मलेशिया के नौसैन्य प्रमुख अब्दुल अजीज जाफर ने आज सुबह ट्विटर पर एक पोस्ट में कहा ‘‘क्यूजी8501 का 18वां दिन। 23 जहाजों के साथ खोज जारी। विदेशी युद्धपोत तैनाती पर।’’