इंडोनेशिया के जावा तट के समुद्री इलाके से एयर एशिया के दुर्घटनाग्रस्त विमान का मलबा और शवों को निकालने का काम खराब मौसम के कारण आज प्रभावित हुआ है। इस इलाके से अब तक कम से कम छह शव बरामद किए गए हैं।

विमान के लापता होने के पश्चात तीन दिन तक चले गहन खोजी अभियान के बाद कल इसका मलबा और तैरते हुए शव कारीमाता स्ट्रेट में देखे गए थे। कल सिर्फ तीन ही शव निकले जा सके थे, जबकि आज भी तीन शव निकाले गए। इस तरह से अब तक छह शव बरामद किए गए।

इंडोनेशिया की खोजी एवं बचाव एजेंसी ‘बासरनास’ के प्रमुख बमबांग सोएलिसत्यो ने बताया कि विमान परिचारिका की वर्दी वाला एक शव बरामद किया गया। दो शव पुरुषों के हैं। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि बचावकर्मियों के आसपास कई शव बह रहे हैं और उनको बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं। खराब मौसम तथा तेज लहरों के कारण शवों और मलबे को बरामद करने के प्रयास में बाधा पहुंची है।

ऐसा माना जाता है कि 162 लोगों को ले जा रहा एयर एशिया का विमान क्यूजेड8501 रविवार को पूर्वी जावा में सुरबाया से सिंगापुर के लिए उड़ान भरने के बाद जावा समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

शवों और विमान के ‘ब्लैक बॉक्स’ को खोजने के लिए गोताखोरों को तैनात किया जाना था, लेकिन अधिकारियों ने कहा कि भारी बारिश, तेज हवाओं और तीन मीटर तक की ऊंची लहरों के कारण हवाई अभियान निलंबित करना पड़ा। हालांकि खोजी अभियान में पोतों को पहले ही लगाया जा चुका है।

सोएलिसत्यो ने कहा, ‘‘हम प्रतीक्षा करने और देखने की स्थिति में हैं। फिलहाल मौसम खराब है। ऊंची लहरें उठ रही हैं और तेज बारिश हो रही है। मौसम में सुधार होने की स्थिति में हर पहलू से आगे बढ़ने की तैयारी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जैसे ही मौसम साफ हो जाएगा तो शवों को पांगकालां बुन लाया जाएगा।’’

इंडोनेशियाई अधिकारियों ने कल इसकी पुष्टि की थी कि विमान का मलबा बोर्नियो के समुद्री क्षेत्र में देखा गया है। राष्ट्रपति जोको विदोदो ने पीड़ितों के शव बरामद करने पर ध्यान केंद्रित करते हुए ‘पोतों और हेलीकॉप्टरों के जरिए व्यापक खोजी अभियान’ का वादा किया है। उन्होंने संभावित दुर्घटनास्थल की स्थिति का सी-130 हरक्यूलिस विमान की मदद से जायजा लिया।

सुराबाया में विदोदो ने कहा, ‘‘मैं इस त्रासदी से हुए नुकसान और दर्द को महसूस करता हूं और हम पीड़ित परिवारों के लिए इसे बर्दाश्त करने की शक्ति देने की प्रार्थना करते हैं।’’

इस बीच चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अपने इंडोनेशियाई समकक्ष जोको विदोदो को एयर एशिया त्रासदी पर शोक संदेश भेजा है। सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली एच लूंग ने भी कहा कि एयर एशिया विमान के साथ हुई त्रासदी के बारे में जानकर वह बहुत दुखी हैं।