यमन के उत्तरी प्रांत साद्दा में सोमवार (2 जनवरी) को हवाई हमलों में छह नागरिकों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए। सूत्रों के मुताबिक, इन हवाई हमलों में साकीन जिले के आवासीय क्षेत्रों को निशाना बनाया गया। हमले में कई घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। बचावकर्मियों का कहना है कि मलबे के अंदर कई शव दबे हुए हैं जिन्हें बमबारी के खत्म होने के बाद ही बाहर निकाला जाएगा। गौरतलब है कि 2016 की शुरुआत में यमन के नागरिकों पर शुरू हुए हवाई हमलों के मद्देनजर यह ताजा हमला है। सऊदी अरब के नेतृत्व में हुए हवाई हमलों में मरीब प्रांत के एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई है।
यमन: हवाई हमलों में 6 की मौत, मलबे के अंदर दबे कई शव
सऊदी अरब के नेतृत्व में हुए हवाई हमलों में मरीब प्रांत के एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई है।
Written by आईएएनएस
सना

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा अंतरराष्ट्रीय समाचार (International News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 03-01-2017 at 16:36 IST