अमेरिका से पेरिस जा रहीं एयर फ्रांस की दो उड़ानों का मार्ग ‘बम होने के डर’ से बदल दिया गया। दोनों विमान सुरक्षित उतर गए। एअरलाइन के मुताबिक, उसे विमान में बम होने की अज्ञात धमकी मिली थी। एअरलाइन ने एक बयान में कहा कि लास एंजिलिस से फ्लाइट-65 और वाशिंगटन से फ्लाइट 55 के उड़ान भरने के बाद इनमें बम होने की अज्ञात धमकियां मिलीं। यह घटना फ्रांस की राजधानी पेरिस में पिछले हफ्ते हुए घातक हमलों के कुछ ही दिन बाद घटी, जिसमें 129 लोगों की मौत हो गई थी और फ्रांस सहित पूरी दुनिया में आतंक के खिलाफ आवाज बुलंद हुई।

एअर फ्रांस का कहना है कि दोनों विमान सुरक्षित उतर गए और उनकी सुरक्षा जांच की जा रही है। लास एंजिलिस से उड़ान भरने वाले एक विमान का मार्ग यूटा में सॉल्ट लेक सिटी की ओर परिवर्तित कर दिया गया जबकि वाशिंगटन से उड़ान भरने वाले दूसरे विमान का मार्ग कनाडा के हैलीफैक्स की ओर परिवर्तित कर दिया गया था।

लास एंजिलिस से उड़ान भरने वाली उड़ान संख्या 65 और अमेरिका की राजधानी के पास वर्जीनिया में डलेस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाली उड़ान संख्या 55 सुरक्षित उतर गई हैं। बयान के मुताबिक, ‘एहतियातन कदम उठाते हुए और सभी आवश्यक सुरक्षा जांच करने के लिए एअर फ्रांस ने दोनों विमानों को उनके गंतव्य की बजाय दूसरे स्थानों पर उतारने का अनुरोध करने का फैसला किया’।

कंपनी ने कहा, ‘स्थानीय अधिकारी विमान, यात्रियों और उनके सामान की अच्छी तरह जांच कर रहे हैं’। उसने कहा कि इस बात का पता लगाया जा रहा है कि धमकी देने के लिए फोन किसने किया था। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि दोनों विमानों में बम होने के संबंध में क्या एक ही व्यक्ति ने फोन किया था। सीएनएन ने फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के हवाले से कहा, ‘सुरक्षा संबंधी मामले के कारण विमान का मार्ग सॉल्ट लेक सिटी की ओर बदला गया’।

साल्ट लेक सिटी डिवीजन के एफबीआइ एजंट टोड पाल्मर ने सीएनएन को बताया, ‘बहुत सी कानून प्रवर्तन एजंसियां धमकियों की प्रकृति का पता लगाने पर काम कर रही हैं, जिसके कारण विमानों का गंतव्य बदल देना पड़ा’।

हैलीफैक्स में उतरे एक विमान में सवार एक व्यक्ति ने नेटवर्क को बताया कि यात्रियों को सूचित किया गया कि संचालनगत कारणों से विमान का गंतव्य बदला जा रहा है। उन्होंने कहा कि विमान में किसी तरह का कोई तनाव नहीं था और हर कोई आराम से था। विमान उतरने के बाद एक कर्मचारी ने कहा कि यह सुरक्षा से जुड़ा मसला था, जिसे तुरंत हल किया जाना जरूरी था।

लास एंजिलिस-पेरिस विमान में सवार एक यात्री ने कहा कि पहले दो घंटों में सब कुछ ठीक था, फिर अचानक उड़ान कर्मचारियों ने डिनर की ट्रे जल्दी-जल्दी हटाना शुरू कर दिया। मंगलवार को बम की धमकी के कारण नीदरलैंड और जर्मनी के बीच होने वाला एक दोस्ताना फुटबाल मैच रद्द कर देना पड़ा था।

जर्मनी के गृह मंत्री थामस डी मेजीरे ने हनोवर में होने वाला मैच शुरू होने से दो घंटे पहले ‘गंभीर धमकी’ मिलने के बाद इस अंतरराष्ट्रीय दोस्ताना मैच को रद्द करने का फैसला किया। जर्मन चांसलर एंगेला मर्केल को बर्लिन लौटना पड़ा और हजारों प्रशंसकों को स्टेडियम से सुरक्षित निकाला गया।