पूर्वी सीरिया में जिहादियों के कब्जे वाले एक शहर में रूस और राष्ट्रपति बशर अल असद के सुरक्षा बलों की ओर से किए गए हवाई हमलों में 47 लोगों की मौैत हुई है, जिसमें ज्यादातर आम लोग हैं । इन हमलों में दर्जनों जख्मी भी हुए हैं । ‘दि सीरियन आॅब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने कहा कि तेल संपन्न डेयर एजोर प्रांत में इस्लामिक स्टेट के नियंत्रण वाले अल-कुरिया शहर में हवाई हमले किए गए ।
संस्था के प्रमुख रामी अब्देल रहमान ने कहा कि मारे गए लोगों में से 31 आम लोगों की पहचान हुई, लेकिन मारे गए 16 अन्य लोगों के बारे में यह पता नहीं चल सका है कि वे आम लोग थे या आईएस के लड़ाके थे । रहमान ने कहा, ‘‘आईएस के लड़ाकों ने अब शहर की मस्जिद वाले रिहायशी इलाके के आसपास सुरक्षा घेरा बना लिया है ।’’