सीरिया में जारी युद्ध का समाधान निकालने के लिए रूस और अमेरिका के बीच महत्वपूर्ण समझौता होने के तुरंत बाद विद्रोहियों के प्रभुत्व वाले क्षेत्रों इदलीब व अलेप्पो में हुए कई जमीनी और हवाई हमलों में करीब 100 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर है। इस समझौते के बाद अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी ने सीरिया में हिंसक घटनाओं में स्वाभाविक कमी आने की संभावना जतायी थी। वहीं, सीरियाई राष्ट्रपति बशर-अल-असद के सीरिया में शांति बहाल होने के बयान के बाद शनिवार को एक बार फिर धमाके हुए।

रूस और अमेरिका के बीच हुए समझौते के अमल में आने से दो दिन पूर्व हुए इन हमलों ने एक बार फिर विद्रोहियों के मंसूबों को जाहिर कर दिया है, जिससे सीरिया में शांति बहाली के प्रयासों को झटका लगता हुआ दिखाई पड़ रहा है। सीरिया के अलेप्पो में शनिवार को हुए जमीनी और हवाई हमलों में कम से कम 45 लोगों के मारे जाने की सूचना है। वहीं, विद्रोहियों के कब्जे वाले इदलीब में हवाई हमलों में कम से कम 37 लोगों के मौत की खबर है। मीडिया के मुताबिक इदलीब में एक बाजार पर हुए इन हवाई हमलों में करीब सौ लोग घायल भी हुए हैं।

 

सीरिया में जारी संघर्ष को खत्म करने और शांति बहाली के लिए शनिवार को रूस और अमेरिका के बीच एक समझौता हुआ था। दोनों देशों की सहमति से शनिवार को लाए गए प्रस्ताव के मुताबिक सोमवार से सीरिया में दस दिवसीय युद्ध विराम लागू होना है। तुर्की और यूरोपीय संघ ने इस प्रस्ताव का स्वागत किया है। सीरिया में बशर-अल-असद सरकार और विद्राहियों के बीच पांच साल पहले शुरू हुए संघर्ष के बाद लगातार जारी युद्ध और हिंसा में अब तक लाखों लोगों को अपना घर छोड़कर विश्व के दूसरे हिस्सों में शरणार्थी बनकर जीवन बिताना पड़ रहा है।

Read Also: परमाणु परीक्षण अमेरिका के ब्लैकमेल के खिलाफ सुरक्षा है: उत्तर कोरिया

आंकड़ों के मुताबिक इस संघर्ष के शुरू होने से पहले सीरिया की आबादी 2.45 करोड़ थी, जो अब घटकर 1.79 करोड़ ही रह गई है। अब तक इस लड़ाई के दौरान 4 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। 48 लाख से ज्यादा लोगों ने देश दिया है और करीब 80 लाख लोग देश में ही विस्थापित हुए हैं। सीरिया में 1.35 करोड़ लोगों को तत्काल मानवीय मदद की जरूरत है। एक अनुमान के मुताबिक इस लड़ाई से सीरिया को 1.64 लाख करोड़ रुपये का आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है।

Read Also: भारत से कारोबार पर वाघा बॉर्डर पर अड़ंगा लगाने से गुस्‍साया अफगानिस्‍तान, पाक को दी चेतावनी