ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरून पद छोड़ने के बाद अभी जिस घर में रह रहे हैं वह खाली कर देंगे। इसके बाद वे किराए के मकान में रहेंगे। इसके साथ ही उनकी जिंदगी में और भी कई बदलाव होंगे। उनकी सैलरी 70 हजार पौंड कम हो जाएगी। इसके साथ ही उनकी पत्नी ने अपना बिजनेस शुरू करने का फैसला किया है।

कैमरून अभी 10, डाउनिंग स्ट्रीट में रह रहे हैं। प्रधानमंत्री पद छोड़ने के बाद उन्हें यह घर छोड़ना होगा। कैमरून ने नॉटिंग हिल्स स्थित अपने घर में रह रहे किराएदारों को घर खाली करने का नोटिस दे दिया था। लेकिन अभी तक वह घर खाली नहीं हुआ है। ऐसे में उन्हें किसी किराए के घर में रहना होगा।

10, डाउनिंग स्ट्रीट से बाहर निकलते डेविड कैमरून

इसके साथ ही कैमरून की सैलरी में कटौती हो जाएगी। प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद वे अगले चुनाव तक सांसद पद पर बने रहेंगे। ऐसे में उनकी सैलरी 150000 पौंड से घटकर 74000 पौंड रह जाएगी। कैमरून की पत्नी समांथा ने खुद का बिजनेस शुरू करने का फैसला किया है। काफी लंबे समय तक लग्जरी लेदर गुड्स कंपनी के साथ काम कर चुकीं समांथा अपनी साथी इजाबेल स्पियरमैन के साथ मिलकर अपना कोई प्रोजेक्ट शुरू करेंगी।

10, डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर अपनी पत्नी समांथा के साथ डेविड कैमरून

डेविड के तीन बच्चे नैन्सी, इलवेन और फ्लोरेंस हैं। इन बच्चों के लिए भी यह समय कुछ अलग ही होगा। जब इनकी स्कूल की छुट्टिया खत्म हो हो रही हैं, ऐसे में ये बच्चे अपने नए घर में शिफ्ट होंगे। वे अपना समय लंदन में ही किसी अस्थाई घर में ही बिताएंगे। यह भी बताया जा रहा है कि इनके बच्चों का स्कूल भी बदला जा सकता है।

साल 2010 में भारत दौरे पर आए डेविड कैमरून भारतीय बच्चों के साथ।

बता दें, ब्रिटेन के यूरोपियन यूनियन के साथ रहने के लिए चुनाव हुए थे। जिसमें ब्रिटेन के लोगों ने यूरोपियन यूनियन के साथ नहीं रहने का फैसला किया था। इसके बाद कैमरून ने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी थी। कैमरून यूरोपियन यूनियन के साथ रहने के पक्षधर थे। अब कैमरून की जगह थैरेसा मे ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री बनेंगी।

डेविड कैमरून और समांथा की एक और तस्वीर