अफगानिस्तान के पूर्वी हिस्से में एक सैन्य ठिकाने पर हुए आत्मघाती हमले में मरने वालों की संख्या 33 हो गई है। यह धमाका कल इफ्तार से ठीक पहले खोस्त पा्रंत के कैम्प चैपमैन के निकट हुआ था। मौके पर अफगान और विदेशी सैनिक मौजूद थे।

प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता मुबरेज जरदान और एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है कि आज मरने वालों की संख्या 33 हो गई। इनमें 27 नागरिक और 6 अफगान सुरक्षाकर्मी शामिल हैं। पहले मरने वालों की संख्या 18 बताई गई थी। जरदान ने कहा, ‘‘मारे गए लोगों में 12 बच्चे और तीन महिलाएं भी शामिल हैं।’’

किसी संगठन ने इस हमले की फिलहाल जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन पिछले सप्ताह अफगान सरकार के साथ आमने-सामने की बातचीत करने वाला तालिबान अफगान और विदेशी सैनिकों को अक्सर निशाना बनाता रहा है।