साल 2018 में एक आतंकी हमले में बाल-बाल बची एक युवा अफगान लड़की ने अफगानिस्तान के नेशनल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम में सबसे ज्यादा अंक हासिल किए हैं। बता दें कि इस लड़की का नाम शामसेया अलीजादा है। अलीजादा ने देश के करीब 2 लाख छात्रों को पछाड़कर पहला स्थान हासिल किया है। शामसेया को अपनी उपलब्धि के बारे में टीवी न्यूज से पता चला।
बता दें कि साल 2018 में शामसेया जिस एजुकेशन सेंटर में पढ़ती थी, उस पर एक आत्मघाती हमला हुआ था। उस हमले में क्लास में मौजूद करीब 200 छात्र-छात्राओं में से करीब आधे मारे गए थे। शामसेया उस हमले में घायल हुई थी। हालांकि इतना खतरनाक हमला भी उसे आगे बढ़ने से नहीं रोक सका और उसने अपनी पढ़ाई जारी रखी।
शामसेया के पिता एक कोयले की खदान में काम करते हैं और अपनी बेटी की कामयाबी पर बेहद खुश बताए जाते हैं। शामसेया की इच्छा भविष्य में डॉक्टर बनने की है। अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने भी शामसेया को उसकी उपलब्धि के लिए बधाई दी है।
बता दें कि शामसेया जिस वक्त में यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट एग्जाम की टॉपर बनी है। उसी वक्त अफगानिस्तान सरकार और कट्टरपंथी संगठन तालिबान के बीच बातचीत हो रही है। बता दें कि साल 1997 से 2001 के बीच अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार थी और उस दौरान तालिबान ने महिलाओं के शिक्षा ग्रहण करने पर रोक लगा दी थी।
अफगानिस्तान में जल्द ही तालिबान का दबदबा फिर से बनने की आशंका है। हालांकि अलीजादा का कहना है कि वह राजनीति को अपनी पढ़ाई के रास्ते में नहीं आने देगी। अलीजादा ने कहा कि ‘मुझे डर है कि तालिबान फिर से सत्ता में आ सकता है लेकिन मैं उम्मीद नहीं छोड़ना चाहती क्योंकि मेरे सपने मेरे डर से भी बड़े हैं।’
