अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि पिछले 24 घंटों में अफगान सुरक्षा बलों के अभियानों में 385 तालिबान आतंकवादी मारे गए और 210 अन्य घायल हो गए। अफगानिस्तान रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता फवाद अमन ने कई ट्वीट करके बताया कि अफगान राष्ट्रीय रक्षा सुरक्षा बलों (ANDSF) द्वारा पिछले 24 घंटों में नंगरहार, लोगर, गजनी, पक्तिका, मैदान वर्द में आर्मी ऑपरेशन किए गए, इसके अलावा कंधार, हेरात, फराह, जोज्जान, समांगन, हेलमंद, तखर, बगलान और कपिसा प्रांत में भी तालिबानी लड़ाकों को मार गिराया गया।

प्रवक्ता ने बताया कि तालिबान के लड़ाकों की कोशिशों को अफगान के सुरक्षा बलों ने फैज-अबाद शहर, बदख्शां और तालिकान शहर में नाकाम कर दिया। उन्होंने बताया कि अफगान बलों ने कुंदुज के बाहरी इलाके में तालिबान के ठिकानों को भी निशाना बनाया। उन्होंने बताया कि हवाई हमलों के चलते आतंकवादियों भारी नुकसान का सामना करना पड़ा।

बताते चलें कि पिछले कुछ दिनों से अफगानिस्तान में तेजी से हिंसा में बढ़ोतरी देखने को मिली है। क्योंकि तालिबान के द्वारा वहां के नागरिकों और सुरक्षा बलों पर हमले तेज कर दिए हैं।

तालिबान सुरक्षा बलों ने कंधार के कई जिलों पर हमला करके कब्जा कर लिया है। साथ ही सैकड़ों की तादाद में उन लोगों को हिरासत में ले लिया गया है जोकि सरकार के करीबी माने जाते थे। बताया जा रहा है कि हिरासत में लिए गए कुछ कैदियों की हत्या भी की गई है, इनमें सरकारी अधिकारी, उनके रिश्तेदार और सेना के सदस्य शामिल हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हालिया डेवलेपमेंट में अफगानिस्तान में 2021 पहले 6 महीनों में मरने वालों की संख्या रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। रिकॉर्ड के अनुसार 1659 से लोग मारे गए हैं 3254 लोग घायल हुए हैं।