अफगानिस्तान की राजधानी काबुल धमाके से दहल गई है। काबुल के एक शहर में विस्फोट हुआ, जिसमें कई लोग मारे गए। तालिबान के गृह मंत्रालय ने बताया कि सोमवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के शहर-ए-नवा इलाके में एक विस्फोट हुआ, जिसमें कई लोग मारे गए। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल मतीन क़ानी ने ये जानकारी दी।
तालिबान सरकार ने क्या बताया?
प्रवक्ता अब्दुल मतीन ने रॉयटर्स को बताया, “शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार कई लोग मारे गए और घायल हुए हैं।” उन्होंने आगे कहा कि विस्तृत जानकारी बाद में जारी की जाएगी।
काबुल का शहर-ए-नवा इलाका सबसे सुरक्षित क्षेत्रों में से एक माना जाता है और यहां विदेशी नागरिक रहते हैं। शिन्हुआ समाचार एजेंसी के अनुसार विस्फोट स्थल के पास स्थित एक रेस्तरां बुरी तरह प्रभावित हुआ है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि घायलों को आपातकालीन उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
