एक अफगान पुलिसकर्मी ने उत्तरी प्रांत में अपने साथियों पर राइफल से गोलियां चला दीं जिससे आठ पुलिसकर्मियों की मौत हो गई जबकि एक अन्य हमले में एक धर्मगुरु और उसकी पत्नी की मौत हो गई। प्रांतीय पुलिस के प्रवक्ता अब्दुल करीम युरेश के अनुसार फरयाब प्रांत में अलमार जिले की एक चौकी पर गुरुवार (2 फरवरी) रात पुलिसकर्मी सो रहे थे। तभी उनपर गोलियां चलाई गई। युरेश के अनुसार वहां ड्यूटी कर रहे एक पुलिसकर्मी ने अपने सहकर्मियों पर गोलियां चलाई। उसके बाद उसने वहां से सभी बंदूकें उठा लीं और फरार हो गया। शायद वह तालिबान में शामिल होने गया।
तालिबान ने इस सिलसिले में कोई बयान जारी नहीं किया। गुरुवार (2 फरवरी) ही रात, पकतिका प्रांत में एक बंदूकधारी ने एक धर्मगुरु और उसकी पत्नी की हत्या कर दी। पकतिका के प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता मोहम्मद इलियास वहदत ने बताया कि बंदूकधारी यूसुफखैल जिले में धर्मगुरु के घर में घुस गया और उसकी तथा पत्नी की हत्या कर दी। घर में मौजूद उनके दो बच्चे बच गए।