अफगानिस्‍तान के काबुल में एक भारतीय महिला को अगवा कर लिया गया है। सरकारी सूत्रों के हवाले से न्‍यूज एजेंसी पीटीआई ने यह खबर दी है। महिला की पहचान जूडी डिसूजा के तौर पर हुई है। वह कोलकाता की रहने वाली हैं और आगा खान फाउंडेशन के लिए काम करती हैं। गुरुवार रात उन्‍हें अगवा कर लिया गया।

सूत्रों का कहना है कि उनकी रिहाई के लिए अफगान अधिकारी हर संभव कोशिश कर रहे हैं। काबुल स्‍थ‍ित भारतीय दूतावास के अफसर भी सीनियर अफगान अफसरों के संपर्क में है। वे गायब हुई महिला के घरवालों के संपर्क में भी हैं।