अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के दारुल अमन रोड पर अमेरिकन यूनिवर्सिटी ऑफ अफगानिस्तान के पास विस्फोट की खबर है। जानकारी के मुताबिक घटनास्थल के पास गोलीबारी भी जारी है। टोलो न्यूज के मुताबिक हमलावर अमेरिकन यूनिवर्सिटी के अंदर घुस गए हैं। हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए काबुल पुलिस और स्पेशल फॉर्सेस ने यूनिवसिर्टी को चारो ओर से घेर लिया है। अफगान क्राइसिस रिस्पॉन्स यूनिट यूनिवर्सिटी के अंदर दाखिल हो चुकी है। एबीसी न्यूज के मुताबिक पुलिस सूत्रों ने बताया कि हमले में 2 लोगों की मौत हो गई है और करीब 5 लोग घायल हो गए हैं।

टोलो न्यूज के मुताबिक यूनिवर्सिटी से भागने में कामयाब रहे स्टूडेंट ने बताया कि घटना गोलीबारी के साथ शुरू हुई और फिर जोरदार धमाका हुआ। कुछ स्टूडेंट और टीचर अभी भी यूनिवर्सिटी के अंदर फंसे हुए हैं। अधिकारियों के मुताबिक दर्जनों स्टूडेंट और स्टॉफ मेंबर्स यूनिवर्सिटी के अंदर फंसे हुए हैं। फिलहाल किसी भी संगठन की ओर से हमले की जिम्मेदारी नहीं ली गई है।