अफगानिस्तान में एक लड़की ने बहादुरी की मिसाल पेश करते हुए अपने माता-पिता के हत्यारे आतंकियों को मार गिराया। यह घटना अफगानिस्तान के ग्रिवा गांव की बताई गई है। न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक, तालिबान से जुड़े दो आतंकी पिछले हफ्ते गांव में घुसे थे। इस दौरान वे लड़की के पिता, जो कि सरकार के समर्थन में बोलने के लिए जाने जाते थे, उन्हें ढूंढते हुए उनके घर पहुंच गए थे। आतंकियों ने लड़की के मां और पिता दोनों को घर से बाहर घसीटते हुए निकाला और गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। हालांकि, लड़की ने तुरंत घर में रखी एके-47 राइफल निकाली और दोनों आतंकियों को ढेर कर दिया।

लड़की का नाम क़मर गुल बताया गया है। उसकी उम्र 14 से 16 साल के बीच है। फिलहाल अफगान सेना ने उसे और उसके छोटे भाई को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है। ग्रिवा गांव के पुलिस चीफ मलेकजादा ने बताया कि आतंकियों ने जिस व्यक्ति को मारा, वह गांव के मुखिया भी थे। आतंकी पिछले हफ्ते जब उनके घर में घुसे तो उनका विरोध हुआ। इसके बाद दो आतंकी उन्हें घसीटकर बाहर लाए और गोली मार दी। क़मर गुल जो कि घर के अंदर छुपी थी, अचानक से ही बाहर आई और दो तालिबानी आतंकियों को मार गिराया। इसके अलावा कई अन्य आतंकियों को घायल भी किया।

बताया गया है कि लड़की की इस बहादुरी के बाद गांववालों में हिम्मत आ गई और उन्होंने बाद में लड़की को मारने आए आतंकियों को घुसने नहीं दिया। फिलहाल गुल की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हैं, जहां उसे हीरो का दर्जा दिया गया है। बता दें कि इसी साल की शुरुआत में तालिबान और अमेरिका के बीच अफगानिस्तान में शांति लाने के लिए समझौता हुआ है। इसके तहत तालिबान के आतंकी गतिविधियों को बंद करने के बाद अमेरिका और NATO सेनाएं अफगानिस्तान से लौट जाएंगी। हालांकि, अब तक तालिबान ने यहां अपना आतंक फैलाना बंद नहीं किया है।