Afghanistan Floods: अफगानिस्तान में कुदरत का कहर देखने को मिला है, जहां लगातार बाढ़ बारिश ने तबाही मचा रखी है। अफगानिस्तान की तालिबान सरकार के एक अधिकारी ने शनिवार को कहा कि मध्य अफगानिस्तान में बारिश और बाढ़ क ताजा स्थिति के बाद 50 से ज्यादा लोग अब तक मारे जा चुके हैं।
इस मामले में न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने बताया है कि अफगानिस्तान के घोर प्रांत के सूचना विभाग के प्रमुख मावलवी के अब्दुल हई जईम ने बताया है कि शुक्रवार से शुरू हुई बारिश के कारण कितने घायल हुए है, इसकी अभी तक कोई विस्तृत जानकारी सामने आई थी। जानकारी के मुताबिक कई सड़कें भी कट गई हैं।
2 हजार से ज्यादा दुकानें तबाह
अफगानी सरकार के प्रतिनिध जईम ने कहा कि प्रांत की राजधानी फिरोज-कोह में 2 हजार घर पूरी तरह से टूट गए हैं और 4 हजार घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि 2 हजार से ज्यादा दुकानें तबाह हो गईं हैं।
इस मामले में अधिकारियों ने कहा है कि पिछले हफ्ते भारी बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ ने उत्तरी अफगानिस्तान के गांवों को तबाह कर दिया है। इसमें 315 लोगों की मौत हो गई और 1,600 से अधिक लोग घायल हो गई थी।
अफगानिस्तान के ही रक्षा मंत्रालय ने कहा कि बुधवार को घोर प्रांत में एक नदी में गिरे लोगों के शवों को निकालने के प्रयास के दौरान अफगान वायु सेना द्वारा इस्तेमाल किया गया एक हेलीकॉप्टर “तकनीकी समस्याओं” के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे के चलते करीब एक शख्स की मौत हो गई थी। इसमें 12 लोग घायल हो गए हैं।
गौरतलब है कि अफगानिस्तान प्राकृतिक आपदाओं से ग्रस्त है। यहां पिछले महीने से भारी बारिश हो रही है, जिसके चलते लगातार मुल्क को नुकसान हो रहा है और मुल्क आर्थिक तंगी का भी सामना करने लगा है। इसके चलते ही संयुक्त राष्ट्र इसे जलवायु परिवर्तन के प्रति संवेदनशील देश मानता है।
