अफगानिस्‍तान के जलालाबाद शहर में मंगलवार को भारत, पाकिस्‍तान और ईरान के वाणिज्‍य दूतावासों के पास बम धमाका हुआ। बम धमाके वाले जगह से भारतीय वाणिज्‍य दूतावास 500 मीटर दूर है। स्‍थानीय गवर्नर अतातुल्‍लाह खुगयानी ने बताया कि बम धमाके में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि स्‍थानीय मीडिया के अनुसार अफगान पुलिस के वाहन को नुकसान पहुंचा है जबकि एक पुलिसकर्मी घायल भी हुआ है।

बम धमाके की किसी ने जिम्‍मेदारी नहीं ली है। अफगानिस्‍तान में विदेशी वाणिज्‍य दूतावासों के बाहर पिछले तीन दिनों में यह दूसरा हमला है। इससे पहले रविवार को मजार ए शरीफ में भारतीय वाणिज्‍य दूतावास पर हमला हुआ था। जलालाबाद अफगानिस्‍तान के पूर्वी हिस्‍से में है जबकि मजार ए शरीफ उत्‍तरी हिस्‍से में है।