उत्तरी अफगानिस्तान के समांगन प्रांत में हजरत सुल्तान जिले में शुक्रवार को एक ट्रक से टकरा जाने के बाद बस के गहरे खड्ड में गिर जाने से कम से कम 24 यात्रियों की मौत हो गई। इस हादसे में मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। हजरत सुल्तान जिले के गवर्नर सराजुद्दीन फितरत ने कहा कि बस 50 से अधिक यात्रियों को लेकर काबुल से मजार ए शरीफ जा रही थी, उसी दौरान यह हादसा हुआ।
हादसे में 24 लोगों की जान चली गई जबकि 17 अन्य घायल हो गए। हालांकि काबुल में रक्षा मंत्रालय ने मरने वालों की संख्या 43 बताई है। पुलिसकर्मियों और बचावकर्मियों की टीम ने शव निकाले। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुनिया की सबसे खतरनाक सड़कों में कुछ अफगानिस्तान में हैं और उन पर जानलेवा हादसे होते रहते हैं।