अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के पूर्वी लोगार प्रांत में जिला गर्वनर कार्यालय के सामने एक बम विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई। प्रांतीय गर्वनर के प्रवक्ता सलीम सल्लहे ने बताया कि काबुल से 60 किलोमीटर पूर्व में स्थित चरख जिले में जिला गर्वनर के परिसर के सामने हुए इस विस्फोट के पीछे तालिबान का हाथ है। विस्फोट से इलाके में इमारतें हिल उठीं। तालिबान के प्रवक्ता जाबिहुल्ला मुजाहिद ने एसोसिएटिड प्रेस को एक मेल भेज कर हमले की जिम्मेदारी ली है। उन्होंने बताया कि यह हमला एक ट्रक बम विस्फोट था।

प्रांतीय काउंसिल के एक सदस्य अब्दुल वाली वकील ने बताया कि हमलावर पैदल था और उसने पुलिस की वर्दी पहन रखी थी। हमलावर ने परिसर के मुख्य दरवाजे के बाहर विस्फोट किया जिसके बाद तालिबान लड़ाकुओं के एक समूह ने इमारत पर गोलीबारी शुरू कर दी। सल्लहे ने बताया कि मुठभेड़ में छह आतंकवादी मारे गए जबकि आठ आतंकवादी और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए।