पूरी दुनिया में नए साल का जश्न मनाया जा रहा है। भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी नए साल के मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए लेकिन पाकिस्तान के कराची शहर में जो हुआ वह काफी चौंकाने वाला था। यहां आधी रात नए साल के मौके पर जबरदस्त हवाई फायरिंग की गई। इस फायरिंग की वजह से शहर में 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।

कराची पुलिस ने नए साल के मौके पर की गई फायरिंग के लिए जिम्मेदार 65 लोगों को गिरफ्तार किया है। घायल लोगों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल है, उन्हें शहर के जिन्ना पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल सेंटर, डॉक्टर रूट सिविल हॉस्पिटल कराची और अब्बासी शहीद अस्पताल में ट्रीटमेंट के लिए भर्ती कराया गया। कराची शहर में फायरिंग फायरिंग के ज्यादातर मामले सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट से सामने आए हैं।

नए साल से एक दिन पहले कराची पुलिस ने शहर के लोगों को चेतावनी दी थी कि अगर उन्होंने 31 दिसंबर और 1 जनवरी की रात को हवाई फायरिंग की तो उन पर हत्या के प्रयास के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा। कराची के जिन इलाकों में फायरिंग की घटना हुई, उनमें कई पॉश इलाके भी शामिल हैं। फायरिंग करने वालों में कई महिलाएं भी शामिल हैं, उनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

14 अगस्त को 80 हुए थे जख्मी

यह पहला मौका नहीं है जब कराची में बेवजह की गई हवाई फायरिंग में इतनी बड़ी संख्या में लोग जख्मी हुए हैं। इससे पहले 14 अगस्त को पाकिस्तानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी कराची में ऐसे ही हवाई फायरिंग की गई थी। हवाई फायरिंग के कारण दो लोगों की जान से हाथ धोना पड़ा था जबकि 80 लोग घायल हो गए थे।