इस्लामिक स्टेट समूह के एक आत्मघाती हमलावर की ओर से रविवार (18 दिसंबर) को अदन में किये गए हमले में यमन के कम से कम 48 सैनिक मारे गए। यह हमला देश के दूसरे शहर में सैनिकों के खिलाफ भीषण हमलों में नवीनतम है। सैन्य अधिकारियों एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि हमले में कई घायल हुए हैं। यह हमला सैन्यकर्मियों को निशाना बनाकर किया गया जो पूर्वोत्तर अदन स्थित एक सैन्य ठिकाने के पास अपना वेतन लेने के लिए एकत्रित हुए थे। अदन के मुख्य स्वास्थ्य प्रमुख अब्दुल नासिर अल वली ने कहा, ‘मृतकों की संख्या बढ़कर 48 हो गई है जबकि 84 अन्य घायल हुए हैं।’ उन्होंने इससे पहले मृतकों की संख्या 40 बतायी थी और कहा था कि यह संख्या और बढ़ने की आशंका है क्योंकि कई की ‘हालत नाजुक’ है। हमला एक आत्मघाती हमलावर द्वारा किया गया जो उन सैनिकों में मिल गया जो अल सावलाबन सैन्य ठिकाने के पास स्थित अदन में विशेष सुरक्षा बलों के प्रमुख कर्नल नासिर सारिया के घर के बाहर एकत्रित हुए थे। आईएस ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए एक बयान में कहा कि ‘शहादत के लिए निकला’ लड़ाका सुरक्षा चौकियों से बचते हुए आगे पहुंचा और स्वयं को विस्फोट करके उड़ा लिया।