न्यूजीलैंड के सबसे बड़े ऑनलाइन मार्केट प्लेस पोर्टल ‘ट्रेड मी’ में ‘फ्लैटमेट’ के लिए विज्ञापन दिया गया, जिसमें कहा गया है कि भारतीय या एशियाई आवेदन नहीं कर सकते हैं। इसे लेकर यहां भारतीय समुदाय में आक्रोश पैदा हो गया है। यह विज्ञापन क्राइस्टचर्च में रहने वाले एलिस्टर नाम व्यक्ति ने पोस्ट किया है। हालांकि, विवाद होने के बाद उसने विज्ञापन हटा लिया गया है।
एलिस्टर ने कहा, ‘मैं नस्लभेदी नहीं हूं, लेकिन वह ऐसे लोगों के साथ नहीं रहना चाहता जो हर रात करी बनाएं या फिर अच्छी तरह अंग्रेजी नहीं बोल सकें।’ उन्होंने कहा, ‘मेरा ईमानदार जवाब यह है कि इनमें से ज्यादातर लोग अच्छी तरह अंग्रेजी नहीं बोल पाते। मैंने यह समस्या महसूस की है। कई बार मैंने उनको समझाया कि वे बोल रहे हैं, लेकिन वो नहीं समझ पाए।’
दूसरी ओर विज्ञापन को लेकर भारतीय समुदाय के लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई है। न्यूजीलैंड इंडियन सेंट्रल एसोसिएशन’ के अध्यक्ष हर्षद भाई पटेल ने कहा, ‘इस विज्ञापन के बारे में सुनकर हैरानी हुई है। यह ठीक नहीं है। हमें ऐसे विज्ञापनों को प्रोत्साहित नहीं करना चाहिए। पटेल ने कहा कि लोग जिसके साथ रहना चाहें रह सकते हैं, लेकिन इस तरह का भेदभाव चिंताजनक है।
लगातार ब्रेकिंग न्यूज, अपडेट्स, एनालिसिस, ब्लॉग पढ़ने के लिए आप हमारा फेसबुक पेज लाइक करें, गूगल प्लस पर हमसे जुड़ें और ट्विटर पर भी हमें फॉलो करें

