जितना एक कार के बेहतरीन होने के बारे में आप सोच सकते हैं उतनी ही लाजवाब है फेरारी की वर्तमान हाइपरकार की पेशकश लाफेरारी कार है। इस कार की कीमत करीब 6.5 करोड़ रुपए है। इस कार को खरीदने के लिए जहां एक तरफ लोग तरसते हैं। वहीं एक शख्स ऐसा भी है जिसे शायद अपनी इस कार के नष्ट किए जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता है। यह मामला दक्षिणी अफ्रीका का है जहां पर एक व्यक्ति ने लाफेरारी तो खरीद ली लेकिन वह इसे चलाने का सुख नहीं प्राप्त कर सका। सरकार अब इस कार को नष्ट करने की तैयरी कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस व्यक्ति ने तीन साल पहले 6.5 करोड़ रुपए में ला फेरारी खरीदी थी लेकिन इसे घर लाने में वह अक्षम रहा।

कार को घर लाने के लिए वह कर और कस्टम ड्यूटी का भुगतान नहीं कर पाया जिसकी वजह से यह इतने सालों से गोदाम में रखी हुई थी। इन सालों में उसने कई बार कार को लाने की कोशिश की लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाया। इस साल फरवरी में एक बार फिर उसने अन्य तरीके से कार को लाने की योजना बनाई। इस व्यक्ति ने निर्यात के पेपर जमाकर कार को देश के उत्तरी भाग में स्थित बीटब्रिज बोर्डर पोस्ट के जरिए डेमोक्रेटिंक रिपब्लिक ऑफ कांगो भेजने की कोशिश की। कांगो पहुंचने से पहले इस कार को जिंबाव्बे और ज़ामबिया होकर गुजरना था। जब इस गाड़ी को जिंबाव्बे की सीमा के पार कराया जा रहा था तो कुछ लोगों ने तस्करी कर इसे वापस दक्षिण अफ्रीका के उसी पोस्ट पर पहुंचा दिया जहां से उसे कांगो के लिए भेजा गया था। कार की तस्करी करने वाले आरोपियों को पकड़ लिया गया।

दक्षिण अफ्रीका राजस्व सेवाओं की प्रवक्ता सेंडाइल मेमेला द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कार को जब्त कर लिया गया है। इस कार का मालिक यदि अभी भी कर और कस्टम ड्यूटी का भुगतान नहीं कर पाता है तो इसे पूरी तरह से क्यूब के द्वारा नष्ट कर दिया जाएगा।