दक्षिणी फिलीपींस के तट से दूर 7.6 तीव्रता का भूकंप आया जिसके बाद सुनामी आने की आशंका है। तीव्र भूकंप से कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गयी, इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं, बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। सुनामी की आशंका के कारण आसपास के तटीय क्षेत्रों को खाली कराना पड़ा।
शुक्रवार सुबह दक्षिणी फिलीपींस प्रांत के तट से दूर 7.6 तीव्रता का भूकंप आया और आस-पास ख़तरनाक सुनामी आने की आशंका है। यह भूकंप दावो ओरिएंटल प्रांत के मनय शहर से लगभग 62 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में समुद्र में केंद्रित था और 10 किलोमीटर की गहराई पर एक दरार में हलचल के कारण आया था। फिलीपींस ज्वालामुखी एवं भूकंप विज्ञान संस्थान ने कहा कि उसे इस भूकंप से नुकसान और झटके आने की आशंका है। शु राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर ने कहा कि संभावित क्षति का आकलन किया जा रहा है तथा सुरक्षित स्थिति होने पर बचाव एवं राहत अभियान शुरू किया जाएगा।
फिलीपींस में भूकंप से एक शख्स की मौत
नागरिक सुरक्षा कार्यालय के उप प्रशासक बर्नार्डो राफेलिटो एलेजांद्रो ने एक प्रेस ब्रीफिंग में बिना विस्तृत जानकारी दिए बताया कि दक्षिणी प्रांत में मलबे की चपेट में आने से कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई। एलेजांद्रो ने बताया कि कई इमारतों की दीवारों में दरारें आ गईं, जिनमें दावाओ शहर का एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भी शामिल है। हालांकि, हवाई अड्डे पर उड़ानों का संचालन जारी है। दवाओ ओरिएंटल में जेनेरोसो शहर के एक अधिकारी सावेद्रा ने बताया कि उनके कस्बे के एक उच्च विद्यालय के कम से कम 50 छात्रों को भूकंप के कारण चोटें आने, बेहोश होने या चक्कर आने के बाद एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया।
फिलीपींस: सुनामी आने की आशंका
होनोलूलू स्थित प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने कहा कि भूकंप के केंद्र से 300 किलोमीटर के दायरे में ख़तरनाक लहरें उठने की आशंका है। उसने कहा कि सुनामी का कोई व्यापक ख़तरा नहीं है। सुनामी चेतावनी केंद्र ने कहा कि भूकंप के केंद्र के पास कुछ फिलीपींस तटों पर सामान्य ज्वार से 3 मीटर ऊंची लहरें उठने की संभावना है। इंडोनेशिया और पलाऊ में छोटी लहरें आने की संभावना है।
फिलीपींस में हाल ही में आया था 6.9 तीव्रता का भूकंप
फिलीपींस अभी भी 30 सितंबर को आए 6.9 तीव्रता के भूकंप से उबर रहा है जिसमें कम से कम 74 लोग मारे गए थे और मध्य प्रांत सेबू, खासकर बोगो शहर और आसपास के कस्बों में हज़ारों लोग विस्थापित हुए थे। फिलीपींस प्रांत में आए तीव्र भूकंप के कारण घरों और इमारतों की दीवारें ढह गईं थीं और 150 से ज्यादा घायल हो गए। तीव्र भूकंप के कारण बिजली आपूर्ति बाधित होने से कई इलाके अंधेरे में डूब गए थे।भूकंप से एक पत्थर का गिरजाघर क्षतिग्रस्त हो गया और कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई थी। भूकंप का केंद्र सेबू प्रांत के बोगो शहर से 17 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में था।
फिलीपींस अक्सर भूकंप और ज्वालामुखी विस्फोटों की चपेट में आता है क्योंकि यह प्रशांत महासागर के चारों ओर रिंग ऑफ़ फायर पर स्थित है। इसकी वजह से फिलीपींस में अक्सर प्राकृतिक आपदाएं आती रहती हैं।
पढ़ें- फिलीपींस में 6.9 तीव्रता के भूकंप ने मचाई तबाही, 69 लोगों की मौत
(इनपुट- एपी)