मध्य अटलांटिक में सोमवार (29 अगस्त) को 6.9 तीव्रता का भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया और इसमें किसी तरह के नुकासान होने की तत्काल कोई खबर नहीं है। अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे ने यह जानकारी दी। यूएसजीएस ने बताया कि भूकंप का झटका मध्य अटलांटिक के दूरवर्ती द्वीप में अंतरर्राष्ट्रीय समयानुसार सुबह चार बजकर 29 मिनट पर महसूस किया गया। भूकंप में किसी भी व्यक्ति के प्रभावित होने की संभावना नहीं है। राष्ट्रीय मौसम सेवा सुनामी चेतावनी केंद्र ने कहा है सुनामी आने का कोई खतरा नहीं है।