मेक्सिको के तटीय शहर अकापुल्को में नववर्ष के पहले ही दिन कम से कम पांच लोगों की हत्या कर दी गई। इनमें से तीन लोगों के सिर काट दिए गए। कटे सिर शनिवार (31 दिसंबर) को एक सड़क पर खड़ी एक कार के ऊपर और शव कार के अंदर पाये गये। एक पुलिस अधिकारी ने हत्याओं की पुष्टि की। शहर में एक अन्य स्थान पर अज्ञात बंदूकधारियों ने एक पुलिस अधिकारी की हत्या कर दी। एक टैक्सी चालक की भी उसकी कैब में गोली मारकर हत्या कर दी गई। अकापुल्को से करीब 90 किलोमीटर दूर अतोयक डे अल्वारेज में रविवार (1 जनवरी) को एक और पुलिस अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई।